बिहार के कैमूर जिले के जिला मुख्यालय भभुआ के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात खाना बनाने के दौरान एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया, जिससे महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, वार्ड संख्या 12 में खाना बनाने के दौरान एक घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट जाने से अपने रिश्तेदार के घर आई एक महिला की मौत हो गई. घटना में चार महिलाएं और एक बच्चा भी घायल हुआ. मृतक महिला की पहचान रोहतास जिले की गोरारी निवासी भीष्मा देवी के रूप में की गई है.
गंभीर रूप से घायल दो महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है, जबकि शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गैस सिलेंडर फटने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.