scorecardresearch
 

ऑनलाइन ऑर्डर किया था ड्रोन, VIDEO में देखिए किस आइटम की हुई डिलीवरी

Online Shopping: बिहार में एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए एक ड्रोन ऑर्डर किया था. इसके बाद वो दिन भी आया जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था. मगर, उसके होश तब उड़ गए जब उसने पार्सल खोला. पार्सल में ड्रोन नहीं बल्कि कुछ और ही था.

Advertisement
X
पार्सल खोलता युवक.
पार्सल खोलता युवक.

बिहार के गया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक एख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से एक ड्रोन ऑर्डर किया था. मगर, जब आइटम डिलीवर हुआ और उसने पार्सल खोला तो होश उड़ गए. इसके बाद उसने डिलीवरी बॉय से कहा कि ये आइटम तो उसने ऑर्डर ही नहीं किया था.

Advertisement

दरअसल, गया के शादत ने 10 मई को ऑनलाइन एक ड्रोन ऑर्डर किया था. इसकी किमत 7999 रुपये थी. इसकी डिलीवरी 17 मई को होनी थी. तय समय पर डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर आया और शादत ने उसका पेमेंट किया. इसके बाद जब उसने पार्सल खोलकर देखने की इच्छा जाहिर की तो डिलीवरी बॉय ने अपने मोबाइल के कैमरे से रिकॉर्डिंग भी की.

फिर डिलीवरी बॉय ने फोन पर किसी से बात की

पार्सल खुलने पर उसमें पानी भरने वाली दो खाली बोतलें थीं. इस पर उसने थाने में FIR दर्ज करने की बात कही. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने फोन पर किसी से बात की और रुपये वापस देकर पार्सल ले लिया. फिर शादत ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने की कोशिश की. मगर, कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisement

देखिए वीडियो...

बता दें कि आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग के इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं. ग्राहक ऑफर और समय की बचत की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा पसंद करते हैं. मगर, कुछ मामलों में ऐसा देखने को मिलता है, जहां लोग ऑर्डर कुछ करते हैं और डिलीवरी किसी और चीज की होती है.

यहां युवक ने  लैपटॉप का ऑर्डर किया था

ऐसा ही एक मामला जनवरी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सामने आया था. यहां एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कर लैपटॉप का ऑर्डर किया था. इसके बाद वो दिन भी आया जिसका उसका बेसब्री से इंतजार था, लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब उसने पार्सल खोला.

भटेड़ गांव निवासी विकास शर्मा निवासी ने बताया कि उसने एक निजी कंपनी के ऐप से लैपटॉप ऑर्डर किया था. इसकी कीमत 65 हजार रुपये थी. इसमें लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड और माउस ऑर्डर किया था. ये ऑर्डर उसने अपने घर पर किया था. इसके लिए उसने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था. पार्सल घर आया और उसने खोला तो उसके होश उड़ गए. उस पार्सल में लैपटॉप नहीं बल्कि घुंघरू थे.

 

Advertisement
Advertisement