scorecardresearch
 

लुधियाना गैस लीक हादसा: बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, CM नीतीश ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लुधियाना जहरीली गैस लीक हादसे में मरे राज्य के लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को यह राशि दी जाएगी.

Advertisement
X
लुधियाना में जहरीली गैस रिसने से हुईं 11 मौतें.
लुधियाना में जहरीली गैस रिसने से हुईं 11 मौतें.

पंजाब के लुधियाना में रविवार को हुए गैस हादसे में बिहार के गया जिले के रहनेवाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली गैस लीक से हुई मौत की घटना को अत्यंत दुखद बताया है. साथ ही इन मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गया के कोच प्रखंड के आतीं थाना इलाके के धनु बीघा गांव के रहने वाले कविलास यादव, उनकी पत्नी समेत 3 बच्चों की मौत लुधियाना जिले के ग्यासपुरा में गैस रिसाव में हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. डॉक्टर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मृतक के परिजन ने बताया, सुबह 6 बजे हम लोगों को सूचना मिली कि कविलास के पूरे परिवार की मौत हो गई है. कविलास यादव पत्नी और बच्चों के साथ पिछले 20 वर्षों से पंजाब के लुधियाना में रह रहे थे. पिछले महीने ही वह अपने पत्नी बच्चों सहित गांव आए थे और सभी लोगों से मिलजुल कर गए थे.  

गौरतलब है कि पंजाब में लुधियाना जिले के घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके में रविवार को कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य बीमार पड़ गए. 

Advertisement

पंजाब सरकार ने घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दे दिए गए हैं. जबकि लुधियाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) टीम के सेंसर में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के उच्च स्तर का पता चला है और इसी गैस के कारण घटना घटित होने की संभावना जताई जा रही है. 

(रिपोर्ट: पंकज कुमार)

 

Advertisement
Advertisement