scorecardresearch
 

नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, इलाके में दहशत

बिहार के गया में नक्सलियों ने फिर दहशत फैलाने का काम किया है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया ने बीती रात को एक पोकलेन मशीन युक्त वाहन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के गया में नक्सलियों ने फिर दहशत फैलाने का काम किया है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया ने बीती रात को एक पोकलेन मशीन युक्त वाहन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

घटना गया जिले के आमस और शेरघाटी थाना क्षेत्र की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के हथियारबंद दस्ते ने आमस थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव स्थित बालू घाट के समीप मौजूद एक बालू ठेकेदार के, पोकलेन मशीन युक्त वाहन को आग के हवाले कर दिया.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बीती रात ही शेरघाटी थाना अंतर्गत बहेरिया बिगहा गांव में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के एक ट्रक में आग लगा दी. यह कंपनी बहेरिया बिगहा गांव से हरना गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कर रही है. नक्सलियों ने इन दोनों वारदातों को लेवी (अवैध राशि) नहीं मिलने पर अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement