scorecardresearch
 

गया के युवक को राजस्थान एटीएस ने किया गिरफ्तार

बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र से राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि राजस्थान की एटीएस टीम ने शेरघाटी के काजीचक मुहल्ले से मोहम्मद आमिर यसर नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र से राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि राजस्थान की एटीएस टीम ने शेरघाटी के काजीचक मुहल्ले से मोहम्मद आमिर यसर नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

वह जयपुर स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय का छात्र है. जयपुर में हुए आतंकी घटना के संबंध में राजस्थान पुलिस को आमिर की तलाश थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार आमिर को मंगलवार रात शेरघाटी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रामजी प्रसाद के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया. राजस्थान पुलिस आमिर को लेकर जयपुर रवाना हो गई है.

आमिर झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला है, जिसका पुश्तैनी मकान शेरघाटी में है. बताया जाता है कि आमिर दो दिन पूर्व ही यहां आया था. आमिर के पिता रेलवे के कर्मचारी हैं.

Advertisement
Advertisement