राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में गुरुवार की शाम मौसम ने करवट ली. ठंडी हवा बहने के साथ जमकर बादल बरसे. शुक्रवार को भी हल्की बारिश जारी है, जिससे तापमान लुढ़क गया है. इस बारिश को मौसम विभाग मानसून आने का पूर्व संकेत मान रहा है. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पटना में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 92.2 मिलीमीटर तो गया में 91.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 20.5 डिग्री, पटना का 20.1 डिग्री और पूर्णिया का 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए़ क़े सेन ने शुक्रवार को बताया कि यह मौसम मानसून आने का पूर्व संकेत है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है. इसलिए मौसम में बदलाव हुआ है. सेन के मुताबिक बिहार में 10 जून तक मानसून की बौछार पड़ने की पूरी संभावना है.