scorecardresearch
 

स्वच्छता और साफ सफाई पर हुई प्रतियोगिता में बिहार की बेटी को सम्मान

चंद्रकांता नैना बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्च विद्यालय की नौंवी कक्षा में पढ़ती है. उसने स्वच्छता और साफ सफाई पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सफलता हासिल की है. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा किया गया था.

Advertisement
X
चन्द्रकांता.
चन्द्रकांता.

Advertisement

बिहार की बेटी ने एक बार फिर पूरे भारत में नाम रोशन किया है. सहरसा की रहने वाली चंदकांता नैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मान मिलेगा. स्वच्छता और साफ सफाई पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को सम्मानित करेंगे.

चंद्रकांता नैना बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्च विद्यालय की नौवीं कक्षा में पढ़ती है. उसने स्वच्छता और साफ सफाई पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सफलता हासिल की है. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा किया गया था.

2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन चंद्रकांता नैना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित होगी. जिले के गम्हरिया गांव निवासी दयानंद यादव की बेटी चंदकांता नैना साधारण सी परिवार में जन्मी और पली बढ़ी और फिर ये सिद्ध कर दिखाया है कि गांव की बच्चियां भी उड़ान भर सकती है.

Advertisement

स्कूल के प्रधान विनय कुमार पासवान उसकी इस कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस करते हुए कहते है कि चंदकांता नैना ने न सिर्फ स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे देश के लिए यह अनुकरणीय है.

Advertisement
Advertisement