scorecardresearch
 

परिवारिक कलह से तंग आकर महिला अपने 4 बच्चों के साथ तलाब में कूदी, 3 बच्चों की मौत

बिहार के गोपालगंज में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने चार बच्चे के साथ तालाब में छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला नूरजहां और एक बेटी अफ्रिना को बचा लिया लेकिन  उसकी तीन बेटियों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement
X
परिवारिक कलह से तंग आकर महिला अपने 4 बच्चों के साथ तलाब में कूदी.
परिवारिक कलह से तंग आकर महिला अपने 4 बच्चों के साथ तलाब में कूदी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रामीणों ने एक बच्ची और महिला की बचाई जान
  • अब बच्ची को घर पर छोड़कर महिला फरार

बिहार के गोपालगंज में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने चार बच्चे के साथ तालाब में छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला नूरजहां और एक बेटी अफ्रिना को बचा लिया लेकिन 
उसकी तीन बेटियों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला की दो बेटियों का शव रात को ही निकाल लिया था लेकिन शनिवार सुबह काफी खोजबीन के बाद तीसरी बेटी का शव बरामद किया गया है.  

दरअसल, ये घटना कटेया के कवलही गांव की है. महिला का नाम नूरजहां खातून है. महिला का पति असलम अंसारी गुजरात में काम करता है. बताया जा रहा है कि परिवारिक कलह के बाद महिला ने अपने चार बेटियों के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी की कोशिश की.

इसी दौरान ग्रामीणों के सहयोग से महिला और उसकी एक बेटी को बचा लिया गया लेकिन तीन बेटियों की डूबने से मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही कटेया थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. 

आरोपी महिला फिलहाल फरार है. कटेया पुलिस महिला की तलाश कर रही है. महिला की बेटी अफ्रिना का कहना है कि मां मामा के घर चलने को बोली थी लेकिन हमने इनकार किया तो पिटाई करने लगी. इसके बाद हम लोग उसके साथ गए. जैसे ही तलाब के पास पहुंचे तो उसने पानी पीने के बहाने हमें किनारे से धक्का देकर पानी में गिरा दिया और मां ने भी छलांग लगा दी. पुलिस फिलाहल महिला की तलाश कर रही है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement