scorecardresearch
 

बिहार: गोपालगंज में चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

बिहार सरकार में राजस्‍व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने हाल ही में अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसकी शुरुआत गोपालगंज से हो गई है.

Advertisement
X
गोपालगंज में अतिक्रमण हटाया गया.
गोपालगंज में अतिक्रमण हटाया गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हथुआ प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण हटा
  • बिहार में मई में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर पकड़ेगा

गोपालगंज. बिहार में भी नीतीश सरकार बुलडोजर चला रही है. मंगलवार को यह बुलडोजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया इलाके में चलाया गया. प्रशासन ने यहां सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवाए. इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की गई थी. जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और चिह्नित जमीन पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. 

Advertisement

दरअसल, हथुआ अनुमंडलीय लोक सूचना शिकायत निवारण कार्यालय में अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की गई थी. जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए. मंगलवार को फुलवरिया अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर राय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और दो गांवों में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. बीडीओ अजीत कुमार रोशन और थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भागवत परसा टोला कल्याणी गांव के राजेंद्र राय ने नारायण महतो के विरुद्ध अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अतिक्रमण से संबंधित शिकायत की थी. 

ग्रामीण ने दोबारा कर लिया था अतिक्रमण

वहीं, तुर्कपट्टी गांव में रहने वाले बब्बन महतो ने अतिक्रमण से संबंधित शिकायत की थी. इस संबंध में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा को हटाने के आदेश जारी किए गए. प्रशासन ने बताया कि भागवत परसा गांव में सरकारी भूमि को दोबारा खाली कराया गया है. यहां दोबारा उसी व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था.

Advertisement

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाया गया.

मई में तेजी से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

बता दें कि बिहार सरकार में राजस्‍व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने हाल ही में अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसकी शुरुआत गोपालगंज से हो गई है. प्रशासन का कहना है कि ये अभियान मई माह में जोर पकड़ेगा. जून तक सरकारी जमीन से अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया जाएगा. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सरकारी जमीन पर मठ-मंदिरों के अतिक्रमण की सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही इन सभी अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.

 

Advertisement
Advertisement