scorecardresearch
 

बिहार के राज्यपाल बोले-छेड़खानी हो तो थाने से पहले राजभवन में फोन करो

राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने कहा, 'इंसान के रूप में जानवर चारों तरफ घूम रहे हैं और समाज का हाल आप देख ही रहे हो, मैं बयान नहीं कर सकता हूं, लेकिन आप क्योंकि समाज के नेता हैं, आप नौजवान हैं पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है.'

Advertisement
X
राज्यपाल सत्यपाल मालिक
राज्यपाल सत्यपाल मालिक

Advertisement

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि अगर आपको कोई छेड़खानी करता है तो थाने बाद में जाइए, पहले फोन कॉल राजभवन में कर दीजिए. उनका अफसर आपके साथ जाकर आपकी रिपोर्ट लिखवाएगा, इससे बुरी कोई बात नहीं हो सकती है कि हम अपनी बच्चियों की सम्मान की रक्षा न कर सकें.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ द्वारा आयोजित बिहार की राजनीति में छात्र नेताओं की भूमिका सह छात्र संवाद समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. पिछले कुछ महीनों में बिहार के जहानाबाद, गया, कैमूर, नालंदा और फिर गया में छेड़छाड़ और बलात्कार की घटना हुई है. उसको देखते हुए राज्यपाल का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

उनके बयान से लगता है कि इन घटनाओं से वो बेहद दुखी हैं. उन्होंने आगे कहा, 'इंसान के रूप में जानवर चारों तरफ घूम रहे हैं और समाज का हाल आप देख ही रहे हो, मैं बयान नहीं कर सकता हूं, लेकिन आप क्योंकि समाज के नेता हैं, आप नौजवान हैं पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है और बिहार के छात्रों को तो खासतौर पर जो देश का सबसे बड़ा परिवर्तन था, आप ही के जरिए हुआ था, तो एक बड़ा परिवर्तन आप बिहार में शिक्षा का परिवर्तन कर दो मिलकर.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी वीसी के यहां जाकर मेज पर मुक्का मारने की जरुरत नहीं है, समझाकर, बुझाकर आपकी जो मांगे हों, जो जो आप चाहते हैं मिल बैठकर सुलझाकर सकारात्मक तरीके से आप समाधान निकाल सकते हैं.

समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नेतृत्व का मतलब केवल एमपी-एमएलए बनना ही नहीं है बल्कि नेतृत्व समाज के हर क्षेत्र में होना चाहिए. मोदी ने बिहार में शिक्षा के सुधार के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे मर छात्रों को बताया.

सुशील मोदी ने पटना में 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों की विशेष समीक्षा की तथा आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के आयोजन में भाग लेने की अपील की. पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम, कंकड़बाग में योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने की सहमति राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दी है.

उन्होंने बयान जारी कर बताया कि बैठक में राजधानी पटना के उच्च विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया. एनसीसी कैडेट्स, आर्ट ऑफ लिविंग व योग के क्षेत्र में काम कर रही अन्य संस्थाओं से भी सम्पर्क कर उन्हें आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisement

लेकिन अहम बात ये है कि इस बार के योग दिवस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होते हैं कि नहीं क्योंकि बिहार में यह पहला अवसर होगा जब बीजेपी और जनता दल यू की सरकार में योग दिवस मनाया जा रहा है. पिछले साल तक महागठबंधन की सरकार थी तब बिहार में केवल बीजेपी ही योग दिवस मनाती थी.

इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजीपी के साथ सरकार में शामिल जनता दल यू इस योग दिवस पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है या नहीं. वैसे तो नीतीश कुमार रोज सुबह योगा करते है लेकिन योग दिवस मनाने का ऐलान हुआ है उस समारोह से वो हमेशा दूर ही रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement