scorecardresearch
 

बिहारः मुंगेर, गया में छात्र-शिक्षक मिले पॉजिटिव, सभी स्कूलों में कोरोना टेस्ट के आदेश

बिहार में मुंगेर जिले के एक स्कूल में 25 बच्चे और गया जिले में एक स्कूल के हेड मास्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को लगे टेस्ट कैम्प में कोरोना जांच के दौरान ये पॉजिटिव मामले आए. इसके बाद बिहार सरकार ने पूरे राज्य के स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ का रैंडम कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है.

Advertisement
X
बिहार के सभी स्कूलों में रैंडम कोरोना टेस्ट का आदेश (फाइल फोटो-PTI)
बिहार के सभी स्कूलों में रैंडम कोरोना टेस्ट का आदेश (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंगेर के एक स्कूल में 25 बच्चे पॉजिटिव
  • गया में एक स्कूल के हेडमास्टर संक्रमित
  • राज्य के सभी स्कूलों में होगा कोरोना टेस्ट

बिहार में मुंगेर जिले के एक स्कूल में 25 बच्चे और गया जिले में एक स्कूल के हेड मास्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को लगे टेस्ट कैम्प में कोरोना जांच के दौरान ये पॉजिटिव मामले आए. इसके बाद बिहार सरकार ने पूरे राज्य के स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ का रैंडम कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है.

कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मुंगेर के सिविल सर्जन का कहना था कि कंटेनमेंट जोन घोषित करने के अलावा अन्य स्कूलों के बच्चों का भी कोविड टेस्ट कराया जाएगा. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं. 

असल में, बिहार सरकार के आदेश के एक दिन बाद 4 जनवरी से 9वीं से लेकर 11वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा के बाद ही से विद्यालयों में बच्चों का आना शुरू हो गया है. इसके बाद असरगंज प्रखंड स्थित अमैया पंचायत स्थित उच्च विद्यालय में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने से स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना के मामले सामने आने के बाद मेडिकल टीम सभी पॉजिटिव बच्चों के परिवार और कॉन्टैक्ट को ट्रेस कर सभी की कोविड जांच कराएगी. उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अन्य स्कूलों के बच्चों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील की है कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement