scorecardresearch
 

हाईटेक होंगे बिहार के मंत्री, iPad पर लेंगे ट्रेनिंग

कार्य में दक्षता लाने और तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ने की बारी अब बिहार की है. स्कूलों में कंप्यूटर शि‍क्षा की बात पुरानी हो चली है और अब बिहार में मंत्रियों को कंप्यूटर तकनीक से जोड़ने की कवायद चल रही है. इसके तहत मंत्रियों को बुधवार को कंप्यूटर और टैबलेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

कार्य में दक्षता लाने और तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ने की बारी अब बिहार की है. स्कूलों में कंप्यूटर शि‍क्षा की बात पुरानी हो चली है और अब बिहार में मंत्रियों को कंप्यूटर तकनीक से जोड़ने की कवायद चल रही है. इसके तहत मंत्रियों को बुधवार को कंप्यूटर और टैबलेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Advertisement

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री शाहिद अली खां ने बताया कि बिहार के सभी 32 मंत्रियों को कंप्यूटर और टैबलेट प्रशिक्षण के इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी करेंगे. बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने मंत्रियों को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रानिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संपर्क साधा है.

शाहिद ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विभागीय काम में दक्षता लाना है. प्रशिक्षण के लिए सभी मंत्रियों को एप्पल का टैबलेट उपलब्ध करवाया जाएगा. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि मंत्रियों को कंप्यूटर, टैबलेट और आई-पैड की बुनियादी जानकारी और उनके इस्तेमाल के साथ इंटरनेट, फेसबुक और ई-मेल बारे में बताया जाएगा. त्रिपाठी ने बताया कि इससे पूर्व दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान मंत्रियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया था.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement