बिहार सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन खादी पहनना अनिवार्य करने पर विचार कर रही है, ताकि हाथ से बुने जाने वाले कपड़े के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा सके. इसके साथ ही उसका उत्पादन और युवाओं के रोजगार में बढ़ोतरी की जा सके.
इस संबंध में एक आदेश राज्य सरकार के विभागों के प्रमुखों को जारी कर दिया गया है. बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि उनके विभाग ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन खादी पहनना अनिवार्य बनाने के एक प्रस्ताव पर विचार किया है.
उन्होंने कहा कि चूंकि खादी देश की स्वतंत्रता का प्रतीक है, राज्य में हाथ से बुने कपड़े को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य उच्च आदर्शों को बढ़ावा देना है.
इनपुट: भाषा