बिहार सरकार के द्वारा अगले 3 महीनों के अंदर एक विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के कैबिनेट के फैसले को लेकर अब बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और लोकसभा चुनाव में वह देश का भ्रमण करना चाहते हैं. इसीलिए वह सरकारी खर्चे पर विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने वाले हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान सरकारी खर्चे पर विमान हेलीकॉप्टर से आवाजाही करना चाहते हैं और देश का भ्रमण करना चाह रहे हैं. इसीलिए उन्होंने विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है. यह करदाताओं के पैसे की बर्बादी है. छपरा शराब कांड में मरने वाले लोगों के परिवार को देने के लिए सरकार के पास मुआवजा नहीं है लेकिन विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए पैसा खर्च कर रही है.”
बिहार सरकार ने दी विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी
बता दें कि बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को वीआईपी और वीवीआईपी नेताओं और अफसरों की आवाजाही के लिए एक नया विमान और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस संबंध में एक प्रस्ताव नागरिक उड्डयन निदेशालय (कैबिनेट सचिवालय विभाग, बिहार सरकार) द्वारा तैयार किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी.
3 महीने में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
बिहार सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था, जो एक नया विमान (10 + 2 सीटर) और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के तौर-तरीकों पर निर्णय लेगी. इसमें विमान और हेलिकॉप्टर की खरीद के लिए मूल्य निर्धारण शामिल है. समिति को 3 महीने के भीतर इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने का काम सौंपा गया है. उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार के पास वर्तमान में 6 सीटर प्रोपेलर संचालित विमान (किंग एयर सी-90 ए/बी-वीटीईबीजी) और एक डॉल्फ़िन निर्मित हेलिकॉप्टर (डॉल्फ़िन एसए365एन, वीटी-ईएनयू) है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दोनों के मरम्मत का काम चल रहा है.