बिहार की राजधानी पटना में राज्य के खादी ग्रामोद्योग विभाग का पहला खादी मॉल खुल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े खादी मॉल का शुभारंभ किया और हर फ्लोर पर जाकर उपलब्ध वस्तुओं के संबंध में जानकारी ली. अपने लिए कपड़े सिलवाने का ऑर्डर भी दिया और इस मॉल के पहले ग्राहक बने.
इस अवसर पर सीएम नीतीश ने कहा कि यह मॉल बहुत पॉपुलर होगा, क्योंकि इसमें वस्त्र के साथ-साथ लोगों के रोजमर्रा के जरूरत की वस्तुएं भी हैं. पटना में बने इस तीन मंजिला खादी मॉल में कपड़ों के साथ ही अन्य वस्तुएं भी उपलब्ध हैं. मॉल के मैनेजर रमेश चौधरी ने बताया कि इस मॉल में एक छत के नीचे खादी से ग्राम उद्योग तक के सारे सामान मिलेंगे.
किड्सवेयर भी उपलब्ध
पहले खादी में किड्स वेयर का प्रावधान नहीं था. इस मॉल में बच्चों के लिए भी किड्स वेयर उपलब्ध हैं. भारत के सबसे उत्तम पश्मीना सहित उलेन का चादर तक सारा कुछ यहां मिलेगा. इसके अलावा यहां भागलपुर की कतरनी चूरा, चावल और मुजफ्फरपुर की किसान चाची के 22 तरह के अचार भी मिल जाएंगे.
मिलेगी छूट भी
बिहार में उत्पादित खादी सामग्री पर 20 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. बिहार से बाहर के उत्पादों पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है. बिहार सरकार की इस पहल को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से गहरा जुड़ाव रखने वाले इस उद्योग के उत्थान की दिशा में अभिनव पहल माना जा रहा है.