scorecardresearch
 

बिहार सरकार दिखाना चाहती थी The Kashmir Files, विपक्ष ने किया विरोध, सदन में फाड़े टिकट

The Kashmir Files: बिहार में विधानसभा का सत्र चल रहा था. इस दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया. साथ ही द कश्मीर फाइल्स फिल्म के टिकट फाड़ दिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया
  • विपक्षी दलों ने टिकट फाड़कर हवा में उछाले

द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) को लेकर मचा शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि सोमवार को इस फिल्म को लेकर कई जगह राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. लिहाजा बिहार में सरकार की ओर से आज सभी विधायकों और एमएलसी को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाने की योजना बनाई गई है. लेकिन विपक्ष इसके विरोध में आ गया. मसलन, विपक्षी दलों ने विरोध स्वरूप विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स की टिकट फाड़ दीं.

Advertisement

इतना ही नहीं, बिहार में विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन की कार्रवाई के दौरान वेल के अंदर पहुंचकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, विधायकों ने फिल्म के टिकट भी फाड़े और हवा में उछाल दिए. 

इस दौरान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी विधायकों के इस आचरण को गलत बताया. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि विपक्षी दलों का यह काम सदन की प्रोसिडिंग में शामिल नहीं की जाएगी. इसके बाद स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया.

द कश्मीर फाइल्स को लेकर बिहार ही नहीं दिल्ली में भी जमकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने राज्यसभा में जीरो ऑवर नोटिस दिया है. साथ ही उन्होंने मांग की कि द कश्मीर फाइल्स मूवी को यूट्यूब और दूरदर्शन पर फ्री में दिखाया जाए. 

संजय सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को जानना हर हिंदुस्तानी का है. जिन परिस्थितियों से उन्हें गुजरना पड़ा, वह अकल्पनीय और वीभत्स है. कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना से देश को रूबरु होने की आवश्यकता है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स यूट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित की जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement