scorecardresearch
 

1 अप्रैल से बिहार सरकार के सभी पुलों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

नंदकिशोर यादव ने कहा कि बख्तियारपुर, आरा, मोहनिया सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाएगी. बता दें कि बिहार सरकार के 116 पुलों पर टोल टैक्स लगता था. इस साल 54 पुलों का टेंडर हुआ था अब किसी भी पुल पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

बिहार सरकार के पुल निर्माण निगम के सभी पुलों पर अब टोल टैक्स नहीं लगेगा. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इसकी घोषणा की. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान नंदकिशोर यादव ने कहा है कि एक अप्रैल से राज्य के सभी पुलों को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. इसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि बख्तियारपुर, आरा, मोहनिया सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाएगी. बता दें कि बिहार सरकार के 116 पुलों पर टोल टैक्स लगता था. इस साल 54 पुलों का टेंडर हुआ था अब किसी भी पुल पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

नंदकिशोर यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि बक्सर से गाजीपुर को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पटना से बनारस तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. मोकामा, मुंगेर, खगड़िया और एनएच को फोर लेन बनाया जाएगा.

Advertisement

इसके साथ ही बक्सर- दीघा गांधी सेतु पर पुल बनेगा और मुख्यमंत्री सेतु योजना फिर से शुरू होगी. इस दौरान सदन में हंसी ठहाकों का भी दौर चला. नंद किशोर यादव ने पूर्व पथ निर्माण मंत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की बात पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते थे कि हजारों शादी के प्रस्ताव आए थे, लेकिन शादी तो अब तक नहीं हुई. इस बात पर सदन में जोरदार ठहाका लगा.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि सभी पुल प्रखंड जिला मुख्यालय से जोड़े जाएंगे. 164 ब्लाक ऐसे हैं, जो जिला मुख्यालय से नहीं जुड़े हैं. सभी अनुमंडल टू लेन सड़क से जोड़ें जाएंगे. नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी, तो बिहार में 6 बड़ी नदियों पर 16 पुल थे जो अगले पांच सालों में बढ़ कर 52 हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement