scorecardresearch
 

बिहार सरकार की वेबसाइट पर लिखा- ब्रिटिश हुकूमत से भी खराब था इंदिरा का शासन

बिहार के इतिहास पर लिखी समीक्षा में इंदिरा गांधी के 'निरंकुश शासन' और आपातकाल के समय बढ़े 'दमन' का हवाला दिया गया है.

Advertisement
X
लेख पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है
लेख पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है

Advertisement

बिहार सरकार की एक वेबसाइट पर इंदिरा गांधी के शासन को ब्रितानी शासन से भी खराब बताया गया है, जिसके कारण राज्य में गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस नाराज है.

बिहार के इतिहास पर लिखी समीक्षा में इंदिरा गांधी के 'निरंकुश शासन' और आपातकाल के समय बढ़े 'दमन' का हवाला दिया गया है.

समीक्षा में भारत के आधुनिक इतिहास में जयप्रकाश नारायण के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा गया है, 'यह जेपी ही थे जिन्होंने निरंतर और मजबूती से इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन और उनके छोटे बेटे संजय गांधी का विरोध किया था.' इसके अनुसार, 'उनके (जेपी के) विरोध पर लोगों की प्रतिक्रिया से डरकर ही इंदिरा गांधी ने 26 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा करते हुए उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था. उन्हें दिल्ली के पास स्थित उस तिहाड़ जेल में रखा गया था जहां कुख्यात अपराधियों को रखा जाता है.'

Advertisement

लेख से नाराज राज्य कांग्रेस के नेता चंदन यादव ने कहा कि यह उल्लेख पूर्णतया 'अस्वीकार्य' है और उनकी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष यह मुद्दा उठाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement