scorecardresearch
 

बिहार: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराकर पलटी

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला हादसे का शिकार हो गया है. उनके काफिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement
X
बिहार के राज्यपाल के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हुई.
बिहार के राज्यपाल के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हुई.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला हादसे का शिकार हो गया है. उनके काफिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. काफिले की गाड़ी में सवार कई पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हो गए हैं. इस घटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
 

Advertisement

इस गाड़ी का एक्सीडेंट हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे पर भगवानपुर के पास हुआ है. हादसे में घायल पुलिसकर्मी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, वो बिहार के राज्यपाल के काफिले की है. उन्होंने बताया कि जब गाड़ी डिस्बेलेंस हुई, तभी तक की जानकारी है. उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ याद नहीं है. वहीं इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

केंद्रीय मंत्री की गाड़ी भी हुई थी हादसे का शिकार 

इससे पहले बीते आठ अप्रैल को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की गाड़ी का जम्मू-कश्मीर में एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई और केंद्रीय मंत्री भी पूरी तरह सुरक्षित रहे. किरेन रिजिजू की गाड़ी रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई थी. केंद्रीय मंत्री का काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान पास से जा रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को कार से उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठाया. 

Advertisement

रामबन पुलिस ने दी घटना की जानकारी

रामबन पुलिस की तरफ से मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा गया कि सड़क मार्ग से जम्मू से श्रीनगर जाते समय केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू की कार का मामूली एक्सीडेंट हो गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. किरेन रिजिजू को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement