कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रचंड रूप को देख कई राज्यों में पाबंदियों का दौर लौट आया था. अब कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील देने की शुरुआत कर दी है. बिहार सरकार ने भी प्रदेश में सख्त पाबंदियां लगाई थी. इन पाबंदियों की अवधि 8 जून यानी कल समाप्त हो रही है.
क्या बिहार सरकार भी अन्य राज्यों के नक्शेकदम पर चलते हुए पाबंदियों में ढील देगी या लॉकडाउन और बढ़ाया जाएगा? इसपर आज फैसला होना है. बिहार में लॉकडाउन बढ़ेगा या अनलॉक की शुरुआत होगी, इसको लेकर फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होना है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की आज 11.30 बजे से बैठक होनी है.
गौरतलब है कि बिहार में 5 मई से ही लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन की मियाद 8 जून को खत्म होने वाली है. पिछले 31 मई को चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान सरकार की ओर से किया गया था. तब राज्य की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने पाबंदियां 2 जून से 8 जून तक बढ़ा दिया था. हालांकि, इस दौरान लोगों को थोड़ी राहत भी सरकार की ओर से दी गई थी.
माना जा रहा है कि इस बार कुछ और रियायतें सरकार की ओर से दी जा सकती हैं. इसकी वजह प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी को माना जा रहा है. बिहार में जब लॉकडाउन लगाया गया था तब संक्रमण दर 15 फीसदी थी. आज की तारीख में कोरोना संक्रमण की दर भारी गिरावट के साथ एक फीसदी से भी नीचे पहुंच गई है. ऐसे में लोग छूट की उम्मीद पाले हैं.
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कुल 1 लाख 8 हजार से अधिक सैंपल्स की जांच की गई. देश में भी कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है.