scorecardresearch
 

बिहार में 18 से 44 साल के लोगों को लगेगी Covishield, सरकार ने SII को दिया पहला ऑर्डर

बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण में 18 से 44 साल तक के लोगों को सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement
X
कोविशील्ड (फाइल फोटो)
कोविशील्ड (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5.46 करोड़ लोगों को लगना है टीका
  • वैक्सीनेशन के लिए बनेगा अलग सेंटर

केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा फैसला करते हुए पूरे देश में 1 मई से 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू करने ऐलान किया था. इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण में 18 से 44 साल तक के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी है कि वैक्सीन के लिए सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को अपना पहला ऑर्डर गुरुवार को भेज भी दिया है. प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में 18 साल से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन बड़ी चुनौती है. इस आयु वर्ग में तकरीबन 5.46 करोड़ लोग शामिल हैं और सरकार ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी भी शुरू कर दी है.

इससे पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने घोषणा भी की थी कि देश में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत 1 मई से होगी जिसमें 18 से 44 साल तक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार वैक्सीन के निर्माता अपने उत्पादन का 50 फीसदी केंद्र सरकार को देंगे और बाकी 50 फीसदी राज्य सरकार और खुले बाजार में निजी अस्पतालों को दे सकेंगे.

Advertisement

इसके लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं को हर डोज की कीमत तय करने के लिए भी कहा था. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने इसमें पहल करते हुए घोषणा की थी कि वह कोविशील्ड का प्रत्येक डोज 400 रुपये में राज्य सरकार को बेचेगा. इसकी कीमत निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज होगी. प्रत्यय अमृत ने बताया कि 18 साल से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement