scorecardresearch
 

बिहार: कर्मचारियों को हफ्ते में दो बार खादी पहनने के निर्देश

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सभी सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम दो दिन खादी कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है. खाद्य एवं उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि ऐसा देशी वस्त्र को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत किया गया है.

Advertisement
X
श्याम रजक की फाइल फोटो
श्याम रजक की फाइल फोटो

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सभी सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम दो दिन खादी कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है. खाद्य एवं उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि ऐसा देशी वस्त्र को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत किया गया है.

Advertisement

मंत्री ने बुधवार को पटना में ‘राष्ट्रीय खादी सरस महोत्सव’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य सरकार हर परिवार में खादी के उपयोग को बढ़ावा देना चाहती है. ऐसा करने से खादी कपड़ों के विनिर्माण में लगे लोगों की आर्थिक दशा सुधरेगी.

मंत्री की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, रजक ने कहा कि एक समय महात्मा गांधी ने खादी के उपयोग से देश को ऊंचा उठाने का प्रयास किया था क्योंकि तब देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा था. देश की आर्थिक स्थिति आज भी राष्ट्रपिता द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर मजबूत की जा सकती है. उन्होंने कहा कि खादी और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तीन स्थानों पर ग्राम हाट बना रही है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement