scorecardresearch
 

हज यात्रा पर जा रहे हैं 6,667 लोग, तैयारी की समीक्षा की गयी

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने इस साल हज यात्रा पर जाने वाले 6,667 लोगों के जाने की तैयारी की गुरुवार को समीक्षा की.

Advertisement
X
हज यात्रा पर हर साल 30 लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं
हज यात्रा पर हर साल 30 लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने इस साल हज यात्रा पर जाने वाले 6,667 लोगों के जाने की तैयारी की गुरुवार को समीक्षा की. पटना स्थित हज भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान बिहार से हज यात्रा पर 6667 लोगों के जाने को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने निर्देशित किया कि ससमय हज की तैयारी पूरी कर ली जाये.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तैयारियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए वे स्वयं भी संबंधित विभागों के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे ताकि हज यात्रियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी संबंधित विभाग इस पावन यात्रा में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे.

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी के अलावा बिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, भवन निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग, पटना नगर निगम, गृह विभाग, पटना जिला प्रशासन, बीएसएनएल, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के अलावा पटना के महापौर, हज कोऑर्डिनेटर, हज कमिटी ऑफ इंडिया के सदस्यगण भी उपस्थिति थे.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को समय से पूर्व हज यात्रा से संबंधित पूरी तैयारी करने का निर्देश देते हुए जिन विभागों में जहां भी कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही हो उसे सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया.

Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण और गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हज यात्रा की समीक्षात्मक बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हज यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 26 अगस्त को पटना हज भवन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दुआइया मजलिस होगी और 27 अगस्त को गया एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री पहली और दूसरी हज यात्रा उड़ान को हरी झंडी दिखायेंगे.

सुबहानी ने कहा कि हज भवन परिसर में ऊर्जा, पेयजलापूर्ति की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी यहां अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किये जायेंगे. पटना और गया के बीच हज यात्री सड़क जाम में न फसें इसके लिये भी व्यवस्था की जायेगी.

बिहार से हज यात्रियों को ले जाने के लिए गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमान सीधे जेद्दा के लिये आगामी 27 अगस्त से 25 सितम्बर तक उड़ान भड़ेगा. उसके दो दिन पूर्व ही हज यात्री अपने जिला से राजधानी पटना में कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिये आ जायेंगे और आजमीन-ए-हज को 6 घंटा पूर्व गया हवाई अड्डा तक बस द्वारा पहुंचाया जायेगा.

Advertisement
Advertisement