scorecardresearch
 

बिहार में ATM की तर्ज पर राशन बांटने की मशीन लगाने का प्लान

बिहार सरकार बैंक एटीएम की तर्ज पर जनवितरण प्रणाली (PDS) के तहत लाभार्थियों को अनाज बांटने के लिए ‘प्वाइंट आफ सेल’ नाम की मशीन लगाने की अनूठी योजना पर काम कर रही है.

Advertisement
X

बिहार सरकार बैंक एटीएम की तर्ज पर जनवितरण प्रणाली (PDS) के तहत लाभार्थियों को अनाज बांटने के लिए ‘प्वाइंट आफ सेल’ नाम की मशीन लगाने की अनूठी योजना पर काम कर रही है.

Advertisement

खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने बताया कि विभिन्न चरणों में अप्रैल, 2016 तक राशन की सभी दुकानों में ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ नाम की मशीन लगाए जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि इसके तहत इस महीने में किसी एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2-3 पंचायतों में यह मशीन लगायी जाएगी.

श्याम रजक ने बताया कि पीडीएस दुकानों में लगाई जाने वाली प्वाइंट आफ सेल मशीन एक नेटवर्क से जुडी होंगी. उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए सभी लाभार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा कार्ड तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जाएंगे.

रजक ने बताया कि उक्त कार्ड में परिवार के अधिकतम चार सदस्यों के बारे में जानकारी मौजूद रहेगी और उनमें से कोई भी प्वाइंट आफ सेल मशीन से अनाज प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मशीन में लाभार्थियों की अंगुलियों के निशान दर्ज होंगे और अनाज लेने के समय उनकी अंगुलियों के निशान सेंट्रल सर्वर से मेल खाने पर उन्हें SMS या GPRS के जरिए एक रसीद मिलेगी और परिवार अनाज प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में अभी 45 हजार PDS दुकानें हैं और यहां खाद्य सुरक्षा कानून के तहत तय दर पर अनाज प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 8.71 करोड है.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement