आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने शौक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार भी वे अपने अजूबे शौक के कारण सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव कभी बिहार विधानसभा की कैंटीन में मिठाई बनाते नजर आते हैं तो कभी किसी पिज्जा सेंटर में पिज्जा बनाते हुए. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव संगीत के भी शौकीन हैं, ये कई बार संगीत की धुन देते भी नजर आ चुके हैं.
दिनभर की भाग-दौड़ वाली जिंदगी से दूर तेज प्रताप राजधानी पटना के एक पिज्जा सेंटर जा पहुंचे. यहां पर वे बिल्कुल शेफ की तरह दिखे. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पिज्जा सेंटर में पिज्जा बनाने के तरीके की जानकारी ली. तेज प्रताप ने अपने फेसबुक वॉल पर चार फोटो पोस्ट किए हैं. इसपर उन्होंने लिखा कि मैं बोरिंग रोड स्थित पिज्जा हाट गया था. सरकार के स्वास्थय मंत्री होने के कारण मैंने यहां पर बनने वाले समानों की शुद्धता और गुणवत्ता को जांचा. यह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य भी है, ताकि बिहार की जनता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख सकूं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 4 अगस्त को तेज प्रताप बिहार विधानसभा स्थित कैंटीन में पहुंचकर खुद मिठाई बनाने लगे थे. तेज प्रताप वहां बन रहे खाद्य सामग्री का जायजा लेने गए थे. वे वहां देखने गए थे कि यहां सब ठीक है या नहीं.