scorecardresearch
 

बिहारः सरकार के जवाब में RJD की मानव श्रृंखला, नीतीश पर तेज प्रताप का तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपनी महत्वाकांक्षी योजना के समर्थन में रविवार को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया था. मुख्यमंत्री के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. सरकार के इस आयोजन के जवाब में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने भी मानव श्रृंखला बनाई.

Advertisement
X
राष्ट्रीय जनता दल की मानव श्रृंखला (फोटोः ट्विटर)
राष्ट्रीय जनता दल की मानव श्रृंखला (फोटोः ट्विटर)

Advertisement

  • तेज प्रताप ने जीतनराम मांझी पर साधा निशाना
  • कहा- रोजगार श्रृंखला बनाते तो अच्छा होता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'जल, जीवन, हरियाली' के समर्थन में रविवार को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया था. मुख्यमंत्री के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. सरकार के इस आयोजन के जवाब में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी मानव श्रृंखला बनाई.

आरजेडी की मानव श्रृंखला के बाद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और महागठबंधन में अपनी सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी पर भी निशाना साधा. तेज प्रताप ने कहा कि मानव श्रृंखला का और जल जीवन का हम विरोध नहीं कर रहे हैं. मेरा सरकार से यही कहना है कि मानव श्रृंखला के नाम पर जो बढ़ी ठंड से स्कूल के बच्चों को ठिठुरते हुए खड़ा करा दिया. कई ठंड से ठिठुर रहे हैं और सरकार मानव श्रृंखला की बात कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मानव श्रृंखला में कोई नहीं आना चाहता था. स्कूलों में जुर्माने का भय दिखा बच्चों को आने पर मजबूर किया गया. यह बिहार की जनता के साथ ज्यादती है. आरजेडी नेता ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा. लोग भटक रहे हैं, पलायन कर रहे हैं, लूट, हत्या और बलात्कार चरम सीमा पर है.

हेलिकॉप्टर मंगवाने पर भी तंज करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इसका खर्च कहां से आया है. इसी का इस्तेमाल कर युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि वे रोजगार श्रृंखला लगाते. आरजेडी नेता ने कहा कि प्रदेश की स्थिति को लेकर, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

मुद्दों को लेकर जा रहे जनता के बीच

आरजेडी नेता तेज प्रताप ने कहा कि हम सरकार की नाकामियों को लेकर लगातार सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. सीएए, एनआरसी, चमकी बुखार, बाढ़, सूखा, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर हम लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ वे सपोर्ट करते हैं और दूसरी तरफ बोलते हैं कि इसे बिहार में लागू नहीं होने देंगे. तेज प्रताप ने अपने गठबंधन सहयोगी हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के बयान से जुड़े सवाल पर कहा कि वह क्या बोलते हैं और क्या नहीं, उससे हमें क्या मतलब. हमें जनता से मतलब है. तेजस्वी हमारा अर्जुन है और वह मुख्यमंत्री बनेगा.

Advertisement
Advertisement