इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकवादी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को स्थानीय अदालत ने बुधवार को दो अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
अख्तर को यहां न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे दो अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अख्तर को मंगलवार सुबह नेपाल सीमा पर काकरभिट्ठा से गिरफ्तार किया गया था. वह काठमांडू से भारत लौट रहा था.
बम बनाने में विशेषज्ञ और आईएम के मौजूदा सरगना अख्तर की गिरफ्तारी को पुलिस काफी महत्वपूर्ण मान रही है. पुलिस का मानना है कि इससे देशभर में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी.
कभी आईएम के सहसंस्थापक अहमद सिद्दीबप्पा जरार उर्फ यासीन भटकल के करीबी रहा अख्तर कई राज्यों में हमलों के सिलसिले में वांछित था.
अच्छा हुआ पुलिस ने उठा लिया
बिहार के समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी आतंकी मोनू की गिरफ्तारी से उसके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है. तहसीन के चाचा व जदयू महासचिव तकी अख्तर ने कहा कि जितनी प्रताड़ना हमने झेली है, उतनी किसी ने नहीं. कानून उसको जो भी सजा देगा, वो हमें स्वीकार है. मैं और मेरा परिवार आतंक के खिलाफ है.