scorecardresearch
 

बिहार को बदनाम करने वाले बचेंगे नहीं: नीतीश कुमार

हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में विभिन्न जिलों की झाकियां निकाली गई. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने की पूरी तैयारी की गई है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद प्रदेश की जनता को संबोधित किया.

नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा, रोजगार के दिशा में कई काम किए गए है. जिज्ञासा कॉल सेंटर का स्थापना किया जा रहा है, जिससे लोगों को जानकारी के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.  उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेंगा. मुजफ्फरपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक भी दोषी नही बचेंगे. सभी दोषियों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने वाले बचेंगे नहीं.

नीतीश ने कहा कि ने कहा कि प्रदेश के हर जिले को सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है. पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना शुरू की जाएगी. इसमें अनुसूचित जाति जन जाति के युवाओं को 50 फीसदी अनुदान वाहन खरीदने के लिए दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुरानी जर्जर इंदिरा आवास के बदले राज्य सरकार से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की जाएगी. वहीं म्यूटेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. 1 सितंबर से सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय को रजिस्ट्री ऑफिस से जोड़ा जाएगा. इस सुविधा के बाद लोगों को म्यूटेशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने अपराध की सूचना सरलती से पुलिस के पास पहुंचे इसके लिए केंद्रीय कृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है जिसका नंबर 100 होगा.

बता दें कि राष्ट्रीय पर्व के इस मौके पर गांधी मैदान में देश प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी. पूरा गांधी मैदान देश प्रेमियों से भरा हुआ था.

Advertisement
Advertisement