scorecardresearch
 

अमित शाह के कार्यक्रम में भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ लहराए 78 हजार से ज्यादा तिरंगे

बिहार के भोजपुर (Bhojpur Bihar) में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए. अमित शाह की मौजूदगी में इस कार्यक्रम के दौरान करीब 78 हजार से अधिक राष्ट्रीय ध्वज लहराए गए. इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान का सबसे अधिक राष्ट्रीय ध्वज लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) तोड़ दिया.

Advertisement
X
अमित शाह के कार्यक्रम में लहराए गए तिरंगे.  (Photo: Aajtak)
अमित शाह के कार्यक्रम में लहराए गए तिरंगे. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के भोजपुर में किया गया वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम
  • BJP ने तय किया था 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य

बिहार के भोजपुर (Bhojpur Bihar) में आज शनिवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में पाकिस्तान के एक पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर भारत में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) बना दिया गया. देश के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में एक साथ 78 हजार से भी ज्यादा तिरंगे एक साथ लहराए गए, जो कि एक नया विश्व रिकॉर्ड है.

Advertisement

प्रोसेस और परफेक्शन सफलता के लिए जरूरी, मगर सफलता सिर्फ पैशन से आ सकती है: अमित शाह

इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही बीजेपी ने टारगेट तय किया था कि इस कार्यक्रम में अमित शाह की मौजूदगी में एक साथ 75 हजार तिरंगे लहराए जाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भोजपुर के जगदीशपुर में जब तकरीबन 78 हजार से भी ज्यादा तिरंगे एक साथ लहराए गए, इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, किसी एक कार्यक्रम में एक साथ सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज लहराने का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के नाम पर दर्ज था. पाकिस्तान में साल 2004 में एक कार्यक्रम में तकरीबन 57 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज लहराए गए थे.

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा और उनके शासनकाल का जिक्र करते हुए लोगों को 'जंगलराज' की याद दिलाई. अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता लालू, राबड़ी शासनकाल में जंगलराज को कभी नहीं भूल पाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement