बिहार उप-चुनाव में महागठबंधन को मिली सफलता से RJD और JDU दोनों गदगद हैं. दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता जीत का श्रेय अपनी अपनी पार्टी को दे रहे हैं. हालांकि इस नए गठबंधन का नेता कौन होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टी के लोग अपने अपने नेता के पक्ष में बयान दे रहे हैं. लेकिन RJD के सांसद पप्पू यादव ने दोनों ही पार्टियों में विलय की बात कह कर नया मोड़ ला दिया है.
लालू यादव के खास मानें जाने वाले पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि बिहार की कमान नीतीश कुमार के हाथों में होनी चाहिए जबकि लालू यादव को देश की राजनीती करनी चाहिए. पप्पू के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में भूचाल सा आ गया है. ये सवाल भी लगातार उठ रहे हैं कि क्या लालू को बिहार की राजनीती से अलग करने की बात कहने के पीछे RJD का अंतर्कलह तो नहीं.
वहीं शनिवार को दरभंगा में संवाददाताओं से बातचीत करने के दौरान पप्पू यादव ने एक विवादास्पद बयान भी दे डाला. भ्रष्टाचार पर पर प्रतिक्रिया देने के दौरान पप्पू ने देश के कानून को वेश्या से भी बदतर बता डाला. पप्पू यादव ने कहा 'देश का कानून बड़े पूंजीपतियों की रखैल बन कर रह गया है. आज कानून आम आदमी के लिए काम नहीं कर रहा. मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि देश में कानून की हालत वेश्या से भी बदतर है.'
गौरतलब है कि RJD के सांसद पप्पू यादव हमेशा ही अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी पप्पू यादव ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को भी वेश्या कह डाला था.