scorecardresearch
 

इंटर टॉपर घोटाला: मास्टरमाइंड बच्चा राय की संपत्ति होगी जब्त

एसआईटी चीफ व पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि बच्चा राय पर आय से अधिक संपत्ति रखने के साथ-साथ उस संपत्ति का रिटर्न नहीं भरने का आरोप है. उन्होंने कहा कि बच्चा राय पर अवैध तरीके से दो करोड़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

Advertisement
X
इंटर टॉपर घोटाला का मास्टरमाइंड बच्चा राय
इंटर टॉपर घोटाला का मास्टरमाइंड बच्चा राय

Advertisement

इंटर टॉपर घोटाला के मास्टरमाइंड बच्चा राय की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. बच्चा राय इंटर टॉपर घोटाला में फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं. लेकिन इस बीच इंटर घोटाला की जांच कर रही एसआईटी ने उनकी संपत्ति को जब्त करने का ब्योरा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया है.

एसआईटी ने बच्चा राय की आय से अधिक संपत्ति को जब्त करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई को पत्र लिखकर ब्योरा सौंपा है. एसआईटी चीफ व पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि बच्चा राय पर आय से अधिक संपत्ति रखने के साथ-साथ उस संपत्ति का रिटर्न नहीं भरने का आरोप है. उन्होंने कहा कि बच्चा राय पर अवैध तरीके से दो करोड़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

इंटर टॉपर घोटाला सामने आने के बाद एसआईटी ने बच्चा राय के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, फर्जी कागजात तैयार करने और संपत्ति का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया था. एसआईटी से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा राय के बैंक एकाउंट में 73 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा है. इंटर टॉपर घोटाला के बाद बच्चा राय के घर पर की गयी छापामारी में एक करोड़ 85 लाख रुपये की कीमत के जमीन के कागजात भी मिले थे.

Advertisement
Advertisement