बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी)ने 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. मंगलवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. साल 2014 में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के 9 लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है, जिसमें 4 लाख से अधिक लड़कियां शामिल हैं.
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने 15 फरवरी से 28 फरवरी 2014 के बीच 12वीं की परिक्षाओं का संचालन किया था. इस परीक्षा में 9,81,778 छात्रों ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. साल 2013 में 90 हजार छात्रों ने कॉमर्स जबकि 3 लाख 68 हजार 582 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी.
परीक्षा परिणाम BSEB की वेबसाइट www.biharboard.net या www.biharboard.bih.nic.in पर देखें जा सकते हैं.