बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को इंटर (12 वीं) विज्ञान के परिणाम घोषित कर दिए.
इस परीक्षा में 91 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राएं सफल रहे. समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि इस वर्ष इस परीक्षा में कुल 3 लाख 32 हजार 650 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें 91.87 प्रतिशत सफल रहे.
इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 51.22 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे जबकि 39. 57 प्रतिशत ने द्वितीय और 0.94 प्रतिशत ने तृतीय स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया कि छात्रों की तुलना में इस वर्ष छात्राओं की सफलता का प्रतिशत अधिक रहा है.
पटना स्थित सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज की छात्रा जूही ने 420 अंक लाकर राज्य में सबसे अधिक अंक लाने का गौरव प्राप्त किया वहीं विष्णुपुर कॉलेज, बेगूसराय के रौशन कुमार ने 417 अंक के साथ राज्यभर में दूसरे स्थान पर रहे.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान लाने वालों में सात लड़कियां हैं.
इस परीक्षा में 91 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राएं सफल रहे. समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि इस वर्ष इस परीक्षा में कुल 3 लाख 32 हजार 650 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें 91.87 प्रतिशत सफल रहे.
इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 51.22 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे जबकि 39. 57 प्रतिशत ने द्वितीय और 0.94 प्रतिशत ने तृतीय स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया कि छात्रों की तुलना में इस वर्ष छात्राओं की सफलता का प्रतिशत अधिक रहा है.
पटना स्थित सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज की छात्रा जूही ने 420 अंक लाकर राज्य में सबसे अधिक अंक लाने का गौरव प्राप्त किया वहीं विष्णुपुर कॉलेज, बेगूसराय के रौशन कुमार ने 417 अंक के साथ राज्यभर में दूसरे स्थान पर रहे.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान लाने वालों में सात लड़कियां हैं.