scorecardresearch
 

जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी, इस जंग में कांग्रेस भी कूदी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जदयू ने पोस्टर जारी कर लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला. वहीं, कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार के दावे को लेकर पोस्टर लगाए हैं.

Advertisement
X
पोस्टर वार
पोस्टर वार

Advertisement

  • आरजेडी पर जदयू का पोस्टर वार
  • लालू प्रसाद यादव पर बोला हमला

इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में जेडीयू और आरजेडी के बीच में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार पोस्टर वॉर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को जदयू ने दो पोस्टर जारी किया और रांची जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला.

जदयू के पोस्टर में लालू प्रसाद के परिवार प्रेम को दर्शाते हुए कहा गया है कि परिवार के प्यार के चक्कर में लालू पहुंच गए हैं होटवार जेल. इस पोस्टर में बताया गया है कि लालू प्रसाद परिवार के मोह में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करते गए जिसकी वजह से वह होटवार जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- बिहारः RJD ने बदली रणनीति, विधानसभा चुनाव में कितनी होगी कारगर?

Advertisement

लालू पर हमला करते हुए इस पोस्टर में यह भी दर्शाया गया है कि जिस तरीके से देश का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है उसी तरीके से लालू प्रसाद का मंत्र केवल 'धंधे मातरम' है.

poster-war-on-lalu_020720060742.jpgलालू यादव पर जदयू का वार

साथ ही दूसरे पोस्टर में जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल के दौरान प्रदेश में हुए विकास और अन्य कार्यों का जिक्र किया है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगातार दूसरे दिन कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव

दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से जदयू और आरजेडी के बीच चल रहे पोस्टर वार में पहली बार कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस ने भी पटना में कई पोस्टर लगाए हैं, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके द्वारा पूर्व में किए गए वादों का हिसाब मांगा गया है.

poster-war-of-congress-on-jdu_020720060803.jpgनीतीश कुमार पर कांग्रेस का वार

पोस्टर में नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा हो, प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का वादा हो फिर बिहार से पलायन रोकने का वादा हो, इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार से हिसाब मांगा है.

Advertisement
Advertisement