देश के अंदर लोकसभा चुनाव भले ही साल 2024 में होना है लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अभी से चुनावी तैयारियों में लगे हुए नजर आ रहे हैं. मुंगेर से लोकसभा सांसद ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए मटन–चावल का भोज दे रहे हैं. यह भोज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है लेकिन मुंगेर में दो दिन पहले आयोजित किए गए मटन–चावल भोज के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद बीजेपी ने ललन सिंह के बहाने पूरे बिहार सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता का दावा है कि मटन-चावल भोज के बाद इलाके से हजारों कुत्ते गायब हैं. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है.
मटन–चावल भोज के दौरान चले लाठी-डंडे
दरअसल, ललन सिंह की तरफ से मुंगेर में दो दिन पहले जो भोज दिया गया उस दौरान लोगों को मटन और चावल परोसा गया था. दावत में आने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग बेकाबू हो गए और फिर मटन–चावल भोज के दौरान लाठी-डंडे भी चले. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया था. इसके बाद बीजेपी को ललन सिंह के मटन–चावल भोज पर निशाना साधने का मौका मिल गया.
विजय सिन्हा बोले- भोज के बाद हजारों कुत्ते गायब
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मटन–चावल की दावत पर सवाल खड़े किए. बीजेपी नेता ने यहां तक कह दिया कि मुंगेर में आयोजित हुए भोज के बाद हजारों कुत्ते गायब हैं. उन्होंने इस बात की जांच की जरूरत बताई कि आखिर लोगों को किस जानवर का मीट खिलाया गया.
उन्होंने कहा, इस भोज में शराब परोसी गई या नहीं, ये जांच का विषय है. उन्होंने कहा, भोज को अभी 7 दिन नहीं हुए, ऐसे में सबकी जांच की जाए, ताकि पता चल जाएगा कि कितने लोगों ने शराब पी थी या नहीं.
सरकारी पैसे से हो रहा आयोजन- बीजेपी
विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि ललन सिंह सरकारी पैसे से ये आयोजन करा रहे हैं. इसके लिए ठेकेदारों का पैसा लगाया जा रहा है. लखीसराय से लेकर मुंगेर तक इसके लिए पैसा वसूला जा रहा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
जेडीयू ने किया पलटवार
बीजेपी की तरफ से आरोप लगने के बाद जेडीयू भी तिलमिला गई. जेडीयू ने विजय कुमार सिन्हा को मानसिक दिवालिया करार दिया. जेडीयू कह रहा है कि ललन सिंह से जलन का भाव रखने वाले विजय सिन्हा उल जलूल बयान दे रहे हैं और घटिया राजनीति पर उतर आए हैं.
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि विजय कुमार सिन्हा को खुद यह बताना चाहिए कि वह अपने यहां दावत में किस जानवर का मीट लोगों को खिलाते हैं? बिहार में मटन–चावल की दावत को लेकर एक नई सियासत शुरू हो गई है. अब देखना होगा कि इस सियासी बयानबाजी में आगे कौन–कौन से बयानवीर उतरते हैं.
(Input- BINOD KUMAR GUPTA )