scorecardresearch
 

बिहार: जदयू नेता रेणु कुशवाहा के अगवा बेटे की हत्या

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू की नेता और बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रेणु कुशवाहा के 32 वर्षीय अगवा बेटे विपिन की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस अब तक उसका शव बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस के अनुसार, विपिन को उसके दोस्‍तों ने रजौली बुलाया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू की नेता और बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रेणु कुशवाहा के 32 वर्षीय अगवा बेटे विपिन की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस अब तक उसका शव बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस के अनुसार, विपिन को उसके दोस्‍तों ने रजौली बुलाया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक साजिश के तहत विपिन को उसके ही दोस्त पंकज सिंह उर्फ पप्पू ने रजौली बुलाया था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहर्ताओं ने विपिन की पत्‍नी को फोन कर फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगे थे. इसके बाद इस मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई गई थी.

नवादा के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शनिवार को बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन लोगों ने अपहरण की घटना को स्वीकार करते हुए उसकी हत्या कर देने की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस विपिन के शव को बरामद करने के लिए रजौली जंगल में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक शव को बरामद नहीं किया जा सका है.

पुलिस ने बताया कि पप्पू से तीन महीने पूर्व ही विपिन की दोस्ती हुई थी. विपिन एमबीए कर अपने पिता के कार्यों में हाथ बंटाता था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement