scorecardresearch
 

बिहार: पत्नी की कोरोना से मौत के बाद भड़के JDU MLA, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर साधा निशाना

विधायक की पत्नी को वेंटिलेटर की जरूरत थी लेकिन अररिया सदर अस्पताल में सभी 6 वेटिंलेटर सक्रिय नहीं थे. टीवी टुडे नेटवर्क ने कुछ दिन पहले यह रिपोर्ट भी किया था कि कैसे 6 वेंटिलेटर जो पीएम केयर फंड के तहत अस्पताल को दिए गए थे वो डॉक्टर और टेक्निशियन की कमी के चलते सक्रिय नहीं थे.

Advertisement
X
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे. (फाइल फोटो)
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेंटिलेटर सपोर्ट ना मिलने से हुई पत्नी की मौत
  • जेडीयू विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

बिहार में कोरोना वायरस के चलते अपनी पत्नी को खोने वाले जेडीयू विधायक अचमित ऋषिदेव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधा है. रानीगंज (अररिया) से विधायक ने मंगल पांडे के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

विधायक की पत्नी को वेंटिलेटर की जरूरत थी लेकिन अररिया सदर अस्पताल में सभी 6 वेटिंलेटर सक्रिय नहीं थे.टीवी टुडे नेटवर्क ने कुछ दिन पहले यह रिपोर्ट भी किया था कि कैसे 6 वेंटिलेटर जो पीएम केयर फंड के तहत अस्पताल को दिए गए थे वो डॉक्टर और टेक्निशियन की कमी के चलते सक्रिय नहीं थे.

विधायक ने सवाल उठाया है कि ऐसा उनके साथ क्यों हुआ? उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई कि कैसे उनकी पत्नी को अररिया सदर अस्पताल में इलाज नहीं मिला और उन्हें  फोर्ब्सगंज रेफर कर दिया गया. विधायक ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन वह अपनी पत्नी की जान नहीं बचा सके. अचमित ऋषिदेव ने कहा कि जब जनता के प्रतिनिधि को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो यह समझा जा सकता है कि आम आदमी को कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा होगा.

Advertisement

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 40,691 हो गई. हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में 1,32,590 सैंपल की जांच की गई है. यहां रिकवरी दर 93.44 फीसद हो गया है. कोरोना के चलते सूबे में अबतक 4,549 लोगों की मौत हुई है.

 

Advertisement
Advertisement