scorecardresearch
 

तनाव बढ़ा, तो CM जीतन राम मांझी ने की नीतीश से मुलाकात

रिश्‍तों में आई खटास व लगातार बढ़ते तनाव के बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच ताजा सियासी हालात को लेकर चर्चा हुई.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

रिश्‍तों में आई खटास व लगातार बढ़ते तनाव के बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच ताजा सियासी हालात को लेकर चर्चा हुई.

Advertisement

दोनों के बीच पहले से मुलाकात तय नहीं थी, पर शुक्रवार रात को अचानक जीतन राम मांझी नीतीश से मिलने के लिए पटना के 7, सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पर जा पहुंचे. गुरुवार को ही सीएम मांझी ने बयान दिया था कि वे कुछ ही दिनों के लिए मुख्‍यमंत्री रह गए हैं. इस लिहाज से यह मुलाकात काफी अहम समझी जा रही है.

दरअसल, प्रदेश के सियासी हालात तेजी से बदल रहे हैं. नीतीश कुमार ने जो सोचकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था, उस लक्ष्य को पाने में वे भले ही सफल रहे हों, पर अब दोनों के बीच लगातार दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं.

जीतन राम मांझी ने रोजमर्रा के काम ही नहीं, बल्कि कई अहम मामलों में भी नीतीश कुमार की राय नहीं ली. इससे नीतीश इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मांझी से बातचीत बंद कर दी. हालत इतनी बिगड़ गई कि नीतीश कुमार ने अपने घर पर जब जेडीयू के मंत्रियों और पदाधिकारियों को बुलाया, तो उन्होंने मांझी को आमंत्रित नहीं किया. इससे मंत्रियों में यही संकेत गया कि मांझी अब नीतीश कुमार के प्रिय पात्र नहीं रह गए हैं.

Advertisement

बिहार में आम चुनाव 2015 में होंगे. नीतीश कुमार मांझी को हटाकर महादलितों को नाराज नहीं करना चाहते. लेकिन लग रहा है कि वे कोई बड़ा फैसला करेंगे. नीतीश कुमार के सामने बीजेपी की बड़ी चुनौती है और वह जातिवाद के सहारे उससे टक्कर लेना चाहते हैं. लेकिन मांझी को हटाने से उन्हें अपने इस अभियान में धक्का लग सकता है.

वैसे इस बात की संभावना बढ़ती जा रही है कि जीतन राम मांझी जल्दी ही कुर्सी छोड़ देंगे. उन्होंने खुद ही ये संकेत दिए हैं और कहा है कि वे कुछ ही दिनों के लिए मुख्यमंत्री हैं. अब अगर मांझी यह महत्वपूर्ण पद छोड़ देते हैं, तो जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी, क्योंकि उन्होंने मांझी को मुख्यमंत्री बिहार के महादलितों को खुश करने के लिए बनाया था.

वैसे मांझी हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं. वे कई बार ऐसे बयान देते रहे हैं, जिससे विवाद खड़ा हो जाता है. कई बार वे कुछ ऐसे काम भी करते हैं, जिससे नीतीश कुमार की नाराजगी बढ़ती जाती है. पिछले दिनों नीतीश कुमार उनसे इस बात के लिए नाराज हो गए कि उन्होंने अपने दामाद को अपना पीए और भतीजे को चपरासी बना रखा था. इस मामले के खुलने के बाद उन्होंने दामाद को उस पद से हटा दिया.

Advertisement

बहरहाल, बिहार की सियासत धीरे-धीरे और उबाल खाती नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement