scorecardresearch
 

बिहार: यास तूफान से हुई भारी बारिश में डूबी फसल, देखने गए किसान की पानी में डूबकर मौत

किसान खगेश केवट अपने खेत में धान की फसल को काटकर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में दीघाघाट धार (छोटी नदी) है, जिसमें भारी बारिश से लबालब पानी भर गया था, इसी बीच धार को पार करने के दौरान खगेश का पैर फिसल गया और वह धार के बड़े गड्ढे में गिर गया. यहीं उसकी डूबकर मौत हो गई. 

Advertisement
X
बिहार के कटिहार में पानी में डूबने से किसान की मौत
बिहार के कटिहार में पानी में डूबने से किसान की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटिहार में पानी में डूबने से किसान की मौत
  • यास तूफान से हुई थी भारी बारिश

बिहार के कटिहार में भी यास तूफान का असर देखने को मिला है. यहां भारी बारिश के बाद फसलें पानी में डूब गईं. इसी बीच फसल देखने गए एक किसान की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला कटिहार के प्राणपुर थानाक्षेत्र के केहुनियां केवट टोला गांव की है. यहां यास तूफान के चलते हुई भारी बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया है पूरी फसल डूब गई. बीते दिन अपनी डूबी फसल को देखकर वापस लौट रहे एक किसान खगेश केवट की पानी में डूबने से मौत हो गई. काफी खोजने के बाद उसका शव आज (शनिवार) बरामद हुआ है. 

बताया जा रहा है कि किसान खगेश केवट अपने खेत में धान की फसल को काटकर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में दीघाघाट धार (छोटी नदी) है, जिसमें भारी बारिश से लबालब पानी भर गया था, इसी बीच धार को पार करने के दौरान खगेश का पैर फिसल गया और वह धार के बड़े गड्ढे में गिर गया. यहीं उसकी डूबकर मौत हो गई. 

Advertisement

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खगेश के शव को दीघा घाट से शनिवार को ढूंढ निकाला. मृतक खगेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के मुखिया गंगा केवट निषाद ने सरकार से मांग की है कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे में भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा मदद दी जाए. 

घटना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि खगेश केवट की डूबने से मौत हुई है. 

Advertisement
Advertisement