scorecardresearch
 

कीर्ति आजाद बोले, श्रीनिवासन रावण की तरह अहंकारी

क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद ने जहां बीसीसीआई के सभी लोगों को भ्रष्‍ट कहा वहीं उन्‍होंने श्रीनिवासन की तुलना रावण से कर डाली. उन्‍होंने कहा कि हमें पहले ही शक था लेकिन अब उस पर मुहर लग गई है.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद

क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद ने जहां बीसीसीआई के सभी लोगों को भ्रष्‍ट कहा वहीं उन्‍होंने श्रीनिवासन की तुलना रावण से कर डाली. उन्‍होंने कहा कि हमें पहले ही शक था लेकिन अब उस पर मुहर लग गई है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि अब वैसे किसी भी खिलाड़ी को नहीं खेलने देना चाहिए, जो शक के घेरे में है चाहे वह हमारे देश के खिलाड़ी हो या विदेश के. कीर्ति आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई के अध्‍यक्ष पद के लिए सुझाए गए सुनील गावस्‍कर वाकई ईमानदार छवि के व्‍यक्ति हैं. मैं उन्‍हें निजी तौर पर जानता हूं.

आजाद यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने कहा कि जो लोग कहते है कि हम देश को चला सकते है तो हमें सिर्फ यही कहना है कि जो BCCI को नहीं चला सकते वे देश कैसे चला सकते है. राजनेता को सोचना चाहिए कि ये कितनी और बदनामी कराना चाहते है देश की. सबको मालूम है कि श्रीनिवासन रावण के तरह अहंकारी बन बैठा हुआ है फिर भी लोग उनका समर्थन कर रहे है.

Advertisement

ये सभी आपस में लूटखसोट मचाते हैं.

Advertisement
Advertisement