scorecardresearch
 

बिहार: सुपौल में कोसी नदी में उफान, सैकड़ों गांव में बाढ़ ने मचाई तबाही

बिहार के सुपौल जिले के कोसी तटबंध के भीतर बसे आधा दर्जन प्रखंड के सैकड़ों गांव में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. नेपाल प्रभाग और सीमावर्ती इलाके में लगातार भारी वर्षा से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कोसी उफान पर है.

Advertisement
X
सुपौल में कोसी नदी उफनाई, सैकड़ों गांव में बाढ़ ने मचाई तबाही. (प्रतीकात्मक फोटो)
सुपौल में कोसी नदी उफनाई, सैकड़ों गांव में बाढ़ ने मचाई तबाही. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेपाल प्रभाग और सीमावर्ती इलाके में लगातार भारी वर्षा
  • आधा दर्जन पक्की सड़कों को कोसी की धार ने तोड़ डाला.

बिहार के सुपौल जिले के कोसी तटबंध के भीतर बसे आधा दर्जन प्रखंड के सैकड़ों गांव में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. नेपाल प्रभाग और सीमावर्ती इलाके में लगातार भारी वर्षा से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कोसी उफान पर है. कोसी नदी का पानी एक बार फिर तटबन्ध के भीतर बसे सैकड़ों गांव में जमकर तांडव मचा रहा है.

Advertisement

नेपाल प्रभाग जलग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों की भारी बारिश के बाद नेपाल कोसी बराज से शनिवार शाम  2 लाख 31 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. इस साल कोसी का नेपाल से अबतक का सर्वाधिक पानी डिस्चार्ज हैं.

कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटबन्ध के भीतर आधा दर्जन प्रखंड के सैकड़ों गांव में कोसी नदी का जल तांडव शुरू हो गया. आधा दर्जन पक्की सड़कों को कोसी की धार ने तोड़ डाला. वहीं, सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. सुपौल जिले के भपटियाही, निर्मली, किसनपुर, सहित सदर प्रखंड के कोशी तटबन्ध के भीतर बसे सैकड़ों गांव के अंदर कोसी बाढ़ का पानी फैल गया है.

कोसी तटबन्ध के अंदर मोजहा से किसनपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पक्की सड़क कोसी की बाढ़ ने तोड़ दिया है. सड़कों पर 2 से 4 फीट तक तेज धारा बह रहा हैं जिससे कई गांवों के सड़क संपर्क भी ध्वस्त हो गए हैं. लोग जान जोखिम में डालकर कोशी नदी के तेज धाराओं के बीच से बाल-बच्चे माल मवेशी के ऊंचे स्थान पर ले जाने को मजबूर हैं.

Advertisement

वहीं, कोसी पीड़ित लोगों ने बताया कि बाढ़ ने सारी खेती को डूबा दिया है. उनके घर सहित खेतों में पानी भर गया है. मवेशी के चारे से लेकर बाढ़ पीड़ित लोगों को खाने की समस्या बनी हुई हैं. 

इसे भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement