scorecardresearch
 

बिहार: मंत्री की मां को निकाय चुनाव में झेलनी पड़ी शिकस्त, एक किसान ने दी पटखनी

बिहार के छपरा में निकाय चुनाव के दौरान बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को एक किसानों के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मंत्री की मां 139 वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं. चुनाव जीतने के बाद रामेश्वर पासवान ने कहा कि उनका लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है.

Advertisement
X
किसान ने मंत्री की मां को हराया
किसान ने मंत्री की मां को हराया

बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम को बड़ा झटका लगा है. नगर पंचायत के चुनाव में उनकी मां कलावती देवी को एक किसान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में निकटतम प्रतिद्वंदी मुनेश्वर पासवान से 139 वोटों  से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

निकाय चुनाव में जहां कलावती को 238 वोट मिले थे वहीं मुनेश्वर पासवान 377 वोट पाकर 139 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए. श्रम संसाधन मंत्री की मां कलावती देवी का चुनाव हारना अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

मंत्री सुरेंद्र राम की मां को चुनाव हराने वाले मुनेश्वर पासवान किसान पृष्ठभूमि से आते है. उन्होंने 2017 के चुनाव से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वो पहले भी पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ चुके थे लेकिन उन्हें 70 वोट से हार मिली थी.

हालांकि हार के बाद भी वो 2017 से लगातार खेती-किसानी के साथ-साथ समाजसेवा भी करते आ रहे हैं. यही वजह है कि इस बार उन्होंने चुनाव में मंत्री की मां कलावती देवी को शिकस्त दी है.

Advertisement

चुनाव जीतने के बाद  रामेश्वर पासवान ने बताया कि स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी की है. दिघवारा नगर पंचायत भी उनकी उपेक्षा का शिकार हुआ है. इसी का परिणाम है कि उनकी मां चुनाव हार गईं हैं. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास है.

 

Advertisement
Advertisement