Lalu prasad yadav-Rabri Devi On Nitish kumar: दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने से पहले शराबबंदी ( Liquor Ban) को लेकर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. लालू ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही शराबबंदी खत्म करने के लिए कहा था. अब नीतीश कुमार जानें. उन्होंने साफ कहा कि हम तो बंद करते वक्त ही नीतीश को बोले थे. कैसे बंद होगा ?
लालू ने कहा कि हमने तो पूरी तरह समझाया था. बिहार के एक तरफ बंगाल है, दूसरी ओर यूपी और आस-पास झारखंड और नेपाल भी है. चारों तरफ से शराब की तस्करी होती है. शराबबंदी को लेकर पटना पुलिस के एक्शन में आने और होटल में हुई छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में यही हो रहा है. लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं और पुलिसवाले किसी महिला के कमरे में बेधड़क चले जा रहे हैं. ये पूरी तरह गलत है. पुलिस को ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
वहीं दूसरी ओर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को तानाशाह बताते हुए ट्वीट किया है. राबड़ी देवी ने बिना महिला पुलिस के दुल्हन के रूम में पुलिस के घुसने पर आपत्ति जताई है और इसे कानून का खुला उल्लंघन करार दिया है. मामले में राबड़ी देवी ने दो ट्वीट किए हैं और इस घटना के बाद नीतीश को तानाशाह बताते हुए सवाल किया है.
राबड़ी ने ट्वीट कर लिखा है कि- अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए. बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मँगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें.
वहीं इस मामले में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी जोरदार हमला बोला है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'लालू प्रसाद आज किस मुंह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे? उनकी पार्टी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया?
राबड़ी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है,कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?
ये है पूरा मामला
पटना पुलिस ने ऊपर से आदेश का हवाला देते हुए रामकृष्णा नगर इलाके में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी ली थी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासत तेज हो गई है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से बारातियों के साथ शादी वाले घरों में आक्रोश देखा जा रहा है.