scorecardresearch
 

सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार लौट रहे लालू यादव, मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में ले सकते हैं हिस्सा

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार भी होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शिरकत कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि आज वे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने वाले हैं. फिर अगले दिन वे मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के सियासी खेले में लालू की बड़ी भूमिका
  • दिल्ली रहते तमाम गतिविधियों पर थी पैनी नजर

बिहार में कुछ दिन पहले बड़ा सियासी खेला हो चुका है. मुख्यमंत्री तो अभी भी नीतीश कुमार ही हैं, लेकिन एनडीए के बजाए उन्होंने महागठबंधन से हाथ मिला लिया है. इस समय राज्य के डिप्टी सीएम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बन गए हैं. शपथग्रहण समारोह भी हो चुका है और अब कैबिनेट विस्तार की बारी है. सरकार का ये मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को संभव है और कहा जा रहा है कि इसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शिरकत कर सकते हैं.

Advertisement

सियासी खेले में लालू की भूमिका

ये बात किसी से नहीं छिपी है कि बिहार में हुए इस सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की एक बड़ी भूमिका रही है. कहने को वे इस समय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं, लेकिन बिहार की सियासी हलचल पर उनकी पैनी नजर थी. पार्टी भी लगातार हर गतिविधि को लेकर उन्हें सूचना दे रही थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि नीतीश को अपने पाले में लाने में लालू यादव का एक बड़ा हाथ है. इसी वजह से पार्टी चाहती है कि लालू कैबिनेट विस्तार के दौरान पटना में मौजूद रहें. अब इस मांग के बीच ही लालू बिहार पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे कैबिनेट विस्तार के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.

दिल्ली में इलाज करवा रहे थे लालू

Advertisement

अभी वर्तमान में लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. कुछ दिन पहले तक दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. बिहार में जब वे अपने घर में सीढ़ियों से गिर गए थे, उनकी हड्डी टूटी थी. उसी के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया था. अब लालू की स्थिति पहले से काफी बेहतर है और वे दिल्ली में ही अपनी बेटी के साथ रह रहे हैं. लेकिन क्योंकि बिहार में इतना बड़ा सियासी खेला हो चुका है और उनकी पार्टी फिर सत्ता में आ गई है, ऐसे में लालू इस खास मौके पर पटना में मौजूद रहना चाहते हैं.

कैसा होगा नया कैबिनेट?

इस मंत्रिमंडल विस्तार की बात करें तो इसका भी एक फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में आरजेडी के सबसे ज्यादा 16 विधायक मंत्री बनेंगे. इसके बाद जेडीयू के 13, कांग्रेस के 4, हम के 1 के विधायक नई सरकार में मंत्री बनेंगे. वहीं लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से स्पोर्ट कर रही हैं.


 

Advertisement
Advertisement