राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र और सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. लालू यादव ने कहा कि गरीबों की नागरिकता छीनने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सदन में बिल का समर्थन किया. लालू यादव ने नीतीश कुमार को पलटूराम कहते हुए कहा कि उन्होंने जनता के पीठ में छुरा घोंपा है.
दरअसल, आरएलडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने CAA, NRC और NPR को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट के जवाब में लालू यादव ने ये बातें कहीं. राबड़ी देवी ने कहा था कि CAA, NRC और NPR के चलते पूरा देश जल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता से झूठ बोला और उन्हें बेवकूफ बनाया है.
पलटूराम रंग बदलने में माहिर बाड़न। एक तरफ जनता के पीठ में छुरा भोके के काम करतारन ओही दुसर ओर गरीब के नागरिकता छिने खातिर सदन में समर्थन कईले बाड़न।
जेकर बाप-दादा पढ़ल-लिखल नईखन अउरू ओकर बाप-दादा के नाम से कउनो जमीन जायदाद नईखे। एह बिल कारण उ एह देष के नागरिक ना मानल जाई। https://t.co/9nfpTeM5kd
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 15, 2020
मुँह में राम बगल में छुरी
मौका पाके गरीबन के काटतारन मुरी।
दोनों सदनों में नीतीश समर्थन कईलस अउरू बाहर में मुँहजवानी प्रवचन कर ता कि लागू ना होई। ई लोग जनता के अपन जैसा बुरबके समझले बा? ई काला कानून के खत्म करे खातिर राजद पार्टी सब कुछ न्योछावर करे के तैयार बा। https://t.co/9MGnzH6dmm
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 15, 2020
प्रतिरोध यात्रा निकालेगी आरजेडी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 16 जनवरी से नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर प्रतिरोध यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी यादव प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत सीमांचल के किशनगंज से करेंगे. इस दौरान तेजस्वी साइकिल पर सवार होकर पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
20 जनवरी तक चलेगी प्रतिरोध यात्रा
प्रतिरोध यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी किशनगंज समेत अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले का दौरा करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि सीमांचल क्षेत्र काफी हद तक मुस्लिम बहुल इलाका है और नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव यहीं से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.