Bihar Band Update: बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर जारी बवाल के बीच आज छात्रों का बिहार बंद है. कई शहरों में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला. छात्रों के इस बंद को राजद, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान जैसे राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है. हालांकि खान सर ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के बंद में शामिल ना हो. इसके बाद भी पटना, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित कई शहरों में सुबह से ही जगह-जगह रास्तों को जाम कर दिया गया. कहीं सड़कों पर टायर जलाए गए तो कहीं नारेबाजी की गई.
छात्रों को कई पार्टियों का मिला समर्थन
छात्रों के आंदोलन के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा छात्रों को पुराने पैटर्न पर परीक्षा दिए जाने के आश्वासन के बाद पर भी बंद और जाम किए जाने के सवाल पर अगिआंव विधायक ने कहा कि यह सब छात्रों को बरगलाने के लिए घोषणा की गई है. माले विधायक के साथ भारी संख्या में आईसा और इनौस के कार्यकता जाम में मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ राजद और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए शहर में घूम- घूमकर दुकान और बाजारों को बंद कराते नजर आए. इस दौरान आइसा राजद और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों का आंदोलन जायज है और सरकार छात्रों का दमन कर उनकी आवाज को लाठी और बंदूक के बल से दबाने का प्रयास कर रही है. सरकार सत्ता में आने से पहले बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था और आज उसी वादे पर जब वह विफल हो रही है तो छात्रों पर जुल्म ढा रही है.
गाड़ियों के आगे लेटे छात्र:
छपरा शहर के म्युनिसिपल चौक पर बंद समर्थकों ने गाड़ियों के आगे लेटकर, बसों के सामने चढ़कर विरोध किया गया. पुलिस के समझाने बुझाने का भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा था. परसा से राजद विधायक छोटेलाल राय ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए छात्रों के समर्थन में बंद के समर्थन की बात कही. बक्सर में रेल चक्क जाम को लेकर छात्रों का अल्टीमेटम था लेकिन कहीं कोई ट्रेन नहीं रोकी गई. यात्रियों का कहना है कि छात्रों को विधानसभा जाकर अपनी बात रखनी चाहिए.
सड़क पर जलाया टायर:
खगड़िया में छात्र संगठनों का आज सुबह से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकरियों ने सड़क पर लेटकर और टायर जलाकर NH-31 को जाम कर दिया. जिससे खगड़िया-महेशखूंट राष्ट्रीय मार्ग-31 पर आवागमन बाधित हो गया है. सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस जाम से यात्रियों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा. राजद के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शहर के बाजारों को बंद करा दिया. अधिकांश दुकानों पर सुबह से ताला लगा रहा. प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें