बिहार की राजधानी पटना में 25-26 जून की रात हुई मूसलाधार बारिश का असर अब तक कई इलाकों में देखा जा सकता है. पटना के कई इलाके अब भी जलमग्न हैं. जहां पर पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है. ऐसे में एक दिलचस्प तस्वीर पाटलिपुत्र कॉलोनी से सामने आई है. यहां स्थित बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन का ट्रेनिंग सेंटर उस रात हुई बारिश के कारण पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है.
बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के इस ट्रेनिंग सेंटर में खिलाड़ियों के खेलने और प्रैक्टिस करने के लिए तीन कोर्ट हैं, मगर तीनों कोर्ट में 2 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना का सबसे पॉश इलाका माना जाता है जहां पर बड़े-बड़े सरकारी मुलाजिमों का घर है. इसी इलाके में बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन का ट्रेनिंग सेंटर भी है जो चार-पांच घंटे की बारिश के बाद से ही डूबा हुआ है.
इसपर भी क्लिक करें- शादी से पहले गांव में आ गई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती, देखिए बिहार की यह अनोखी शादी
इस ट्रेनिंग सेंटर में कोच और खिलाड़ियों को लॉन टेनिस सिखाने वाले अमलेश कुमार ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया कि बारिश के मौसम में तीन चार महीने लगातार ट्रेनिंग सेंटर में पानी भरा रहता है. अमलेश कुमार बताते हैं कि संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन जैसे-तैसे संसाधन जुटाकर ट्रेनिंग सेंटर को पिछले 20 सालों से चला रहा है. मगर बारिश के मौसम में पानी भर जाने के कारण हर साल ट्रेनिंग सेंटर में बर्बादी की तस्वीर देखने को मिलती है.