scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: लेफ्ट पार्टियां 230-240 सीटों पर आजमाएगी किस्मत

सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन ने कहा है कि बिहार चुनाव में पूंजीवादी और सांप्रदायिकतावादी एनडीए गठबंधन को हराना है. दूसरा गठबंधन जिसमें लालू और नीतीश शमिल हैं वह अवसरवादियों का गठबंधन है. हमें दोनों को हराना होगा. तीसरा गठबंधन यानी वमपंथी दलों को जीत दर्ज करनी होगी.

Advertisement
X
सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन
सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन

सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन ने कहा है कि बिहार चुनाव में पूंजीवादी और सांप्रदायिकतावादी एनडीए गठबंधन को हराना है. दूसरा गठबंधन जिसमें लालू और नीतीश शमिल हैं वह अवसरवादियों का गठबंधन है. हमें दोनों को हराना होगा. तीसरा गठबंधन यानी वमपंथी दलों को जीत दर्ज करनी होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के शासन में 15 साल और नीतीश कुमार के शासन के 10 साल देखें हैं. हमने नीतीश और लालू को 25 साल बर्दाश्त किया है. दोनों ने सिर्फ लोगों को बाते बनाकर धोखा दिया है. दोनों ने बिहार के गरीब लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया. बर्धन ने घोषणा की कि बिहार में तीसरे मोर्चे की तरह वामपंथी दल सामने आया है और हम 230 से 240 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि मैं बिहार के लोगों से यह अपील करता हूं कि वो दुःशासन और सिंहासन की राजनीति को सिरे से नकार दें. बिहार के लोगों को अब नए राजनीतिक दल को मौका देना चाहिए. येचुरी ने जनता से अपील की कि वो एक बार माकपा को सेवा करने का मौका दे. येचुरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्‍ली चुनाव परिणामों ने उन्‍हें उनकी औकात बता दी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement