scorecardresearch
 

विधान परिषद में सभापति के पद को लेकर नीतीश-लालू में ठनी!

बिहार विधान परिषद में सभापति किस दल का हो इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच ठन गई है.

Advertisement
X
विधान परिषद सभापति चेयरमैन को लेकर RJD-JDU में ठनी
विधान परिषद सभापति चेयरमैन को लेकर RJD-JDU में ठनी

बिहार विधान परिषद में सभापति किस दल का हो इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच ठन गई है. यूपी चुनाव को लेकर आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जो रुख अपनाया उससे जेडीयू खफा है. इस खींचतान का असर सभापति पद को लेकर भी सामने आने लगा है.

Advertisement

आरजेडी एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मांग की है कि परिषद का सभापति आरजेडी कोटे से होना चाहिए. दरअसल, वर्तमान सभापति अवधेश नारायण सिंह बीजेपी से एमएलसी हैं और उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है. आरजेडी ने सभापति के पद पर अपना दावा ठोका है. राबड़ी देवी का तर्क है- विधानसभा में जेडीयू के सभापति हैं, ऐसे में विधान परिषद में आरजेडी का सभापति होना चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अवधेश नारायण सिंह को फिर से सभापति बनाए जाने को लेकर मांग तेज कर दी है. अवधेश नारायण ने हाल में फिर से एमएलसी बने हैं. अवधेश नारायण सीएम नीतीश के बेहद करीबी हैं. ऐसे में लालू यादव की पार्टी को आशंका है कि कहीं नीतीश फिर से अवधेश नारायण को सभापति न बना दें.

वहीं उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि गठबंधन के बड़े नेता इस मुद्दे पर फैसला लेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement