scorecardresearch
 

मॉनसून सीजन में आकाशीय बिजली का कहर, बिहार में आज 12 लोगों की हुई मौत

बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में बिजली गिरने से 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

Advertisement
X
बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली कई लोगों की जान
बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली कई लोगों की जान

Advertisement

  • बिहार के 6 जिलों में हुई है 12 लोगों की मौत
  • बेगूसराय जिले में बिजली गिरने से 7 की मौत

बारिश के इस मौसम में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में हर दिन कई लोगों की जान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो रही है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर तीन बजे तक बिहार के 6 जिलों में 12 लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हो चुकी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली की वजह से बुधवार को सबसे ज्यादा मौतें बेगूसराय जिले में रिकॉर्ड की गई हैं. बेगूसराय में बिजली गिरने की वजह से 7 लोगों की जान गई है. वहीं भागलपुर, मुंगेर, कैमूर, जमुई और गया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली के कहर से बचने के लिए इन चीजों का रखें खास ध्यान

Advertisement

यह जानकारी बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना (आपदा प्रबंधन विभाग) द्वारा दी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी जिलों से टेलीफोन पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संकलित की है.

मौसम विभाग की चेतावनी

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने बिहार में 9 जुलाई से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने उतर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

यह भी पढ़ें: असम, बिहार और गुजरात में आसमानी आफत का कहर, 21 लोगों की मौत

इसके अलावा मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ की चेतावनी देते हुए बिहार सरकार को जरूरी कदम उठाने को भी कहा है.

Advertisement
Advertisement